नयी दिल्ली, 6 मई : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली उन दस राज्यों में शामिल हैं जहां एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामलों में से 72.19 फीसदी मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यह जानकारी बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने दी. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,12,262 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 3980 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,77,410 और मृतकों की संख्या 2,30,168 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और राजस्थान दस राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 57,640 मामले सामने आए. वहीं कर्नाटक में 50,112, जबकि करेल में 41,953 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में हुई मौतों में से 75.55 फीसदी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान और झारखंड में हुईं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 920 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में 353 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. यह भी पढ़ें : Agra: आगरा के फैशन डिजाइनर का निधन, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
मंत्रालय ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय मृत्यु दर कम हो रही है और वर्तमान में यह 1.09 फीसदी है.’’ भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है और यह देश के कुल संक्रमण का 16.92 फीसदी है. मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों में कुल उपचाराधीन मामलों का 81.05 फीसदी है. देश में कोविड-19 के कुल 16.25 करोड़ टीके लोगों को लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.