अहमदाबाद, चार जुलाई गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 712 नये मामले शनिवार को सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 35,398 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने बताया कि वायरस से 21 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,927 हो गई।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी का लेह अस्पताल दौरा: तस्वीर पर उठे सवाल पर रक्षा मंत्रालय ने दिया ये जवाब.
राज्य में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 700 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।
राज्य में 473 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस तरह, इस रोग से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 25,414 हो गई।
विभाग ने कहा कि राज्य में उपाचाराधीन मामले 8,057 हैं, जिसमें से 68 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
गुजरात में अब तक कुल 4,04,354 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)