इरोड (तमिलनाडु), 25 फरवरी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (M.K. stalin) ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य में परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया के लिए मासिक सहायता देने की सत्तारूढ़ द्रमुक की बहुचर्चित योजना की घोषणा राज्य के आगामी बजट में की जाएगी. इरोड (पूर्वी) सीट के वास्ते 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी अपने वादों या घोषणाओं को पूरा करने में विफल नहीं रही है.
उन्होंने इस पहल को शुरू करने में हो रही कथित देरी को लेकर विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की पृष्ठभूमि में इस बात पर जोर दिया कि परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करने का द्रमुक का चुनावी वादा निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. यह भी पढ़ें : मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान की मदद करेंगे : पूर्व रॉ प्रमुख दुलत
द्रमुक के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस की ओर से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार ई वी के एस इलंगोवन के लिए वोट मांगते हुए स्टालिन ने कहा, ‘‘(इस योजना के) कार्यान्वयन की तारीख की घोषणा मार्च में बजट में की जाएगी.’’ मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि द्रमुक के 85 फीसदी चुनावी वादों को लागू किया जा चुका है और बाकी इस साल के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा. उपचुनाव के परिणाम दो मार्च को घोषित किये जाएंगे.