जरुरी जानकारी | टीपी सोलर के तमिलनाडु कारखाने में मॉड्यूल उत्पादन चार गीगावाट के पार

नयी दिल्ली, नौ जून टाटा पावर की विनिर्माण इकाई टीपी सोलर लि. ने तमिलनाडु संयंत्र में चार गीगावाट सौर मॉड्यूल उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस संयंत्र ने 31 मई, 2025 तक कुल मिलाकर 4,049 मेगावाट सौर मॉड्यूल और 1,441 मेगावाट सौर सेल का उत्पादन किया है।

टाटा पावर ने कहा, "उत्पादन पर रणनीतिक ध्यान देने के साथ वित्त वर्ष 2025-26 में 3.7 गीगावाट सौर सेल उत्पादन और 3.725 गीगावाट मॉड्यूल के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।"

टीपी सोलर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में देश का सबसे बड़ा सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र संचालित करती है।

टाटा पावर ने अपनी अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) के माध्यम से इस संयंत्र की स्थापना पर लगभग 4,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। टीपी सोलर, टीपीआरईएल की पूर्ण अनुषंगी है।

टीपीआरईएल का बेंगलुरु में भी 682 मेगावाट सौर मॉड्यूल और 530 मेगावाट सौर सेल कारखाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)