नई दिल्ली, 15 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि 'लौह पुरुष' के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे. मोदी ने ट्वीट किया, "सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे."
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his death anniversary
"The path he showed us will always inspire us to protect the unity, integrity and sovereignty of the country," says PM
(file photo) pic.twitter.com/BFBAKSknyc
— ANI (@ANI) December 15, 2020
पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल की याद में गुजरात के केवडिया में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापति करने में अहम भूमिका निभाई. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.