पुणे, चार मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के बारे में व्यापक दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
पवार ने अपनी बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के समर्थन में आयोजित एक रैली में भाग लिया।
बारामती में सात मई को चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री मोदी देश के बारे में व्यापक दृष्टिकोण से नहीं सोचते और अपने वादे पूरे नहीं करते । मुख्यमंत्रियों को सलाखों के पीछे डाला गया,यह गलत है। अरविंद केजरीवाल (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अच्छे नेता हैं और उन्होंने कई अच्छे काम किए हैं।’’
अपने संबोधन में पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की और उन्हें ‘‘शहजादा’’ कहने के लिए मोदी पर निशाना साधा।
पवार ने कहा, ‘‘हम विकासात्मक परियोजनाओं में कभी राजनीति को नहीं लाए। मोदी अनके स्थानों पर जा रहे हैं और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन हर जगह वह राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को समझने के लिए राहुल ने एक अभियान (यात्रा) शुरू किया। राहुल की दादी (इंदिरा गांधी) और पिता (राजीव गांधी) देश की सेवा करते वक्त मारे गए थे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)