नयी दिल्ली, 2 नवंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के दो प्रमुख राजनीतिक दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) भारतीय जनता पार्टी के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के तहत सात नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी.
खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘1986 में एक शांति समझौते के माध्यम से राजीव गांधी मिजोरम में शांति ले कर आए और 1987 में राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया. कांग्रेस पार्टी सदैव देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रही है.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा-आरएसएस विविधता के खिलाफ हैं और वे अपने मित्रों के भले के लिए आदिवासियों की संपत्ति, कीमती जमीन और जंगल छीनना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : Threat to kill CM Vijayan: मुख्यमंत्री विजयन को जान से मारने की धमकी मिली
खरगे ने आरोप लगाया कि एमएनएफ और जेडपीएम भाजपा के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मिजोरम के लोग शांति, समृद्धि और प्रगति के पात्र हैं. हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. मिजोरम राज्य के लिए हमारी गारंटी कल्याण, समावेशी प्रगति और आर्थिक सुरक्षा की शुरूआत करेगी.’’