नयी दिल्ली, 25 नवंबर ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू, रवि दहिया और योगेश्वर दत्त के साथ 10,000 से अधिक ‘माई भारत’ युवा स्वयंसेवकों ने सोमवार को यहां 75वें संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पदयात्रा’ में भाग लिया। .
खेल मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में लगभग छह किलोमीटर लंबी पदयात्रा का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ और युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक विरासत को लेकर जागरूक करने का था।
पदयात्रा का आगाज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से हुआ। यह कर्तव्य पथ से होते हुए इंडिया गेट के पास समाप्त हुई । इस दौरान युवाओं को संविधान के न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल सिद्धांतों से रूबरू कराया गया।।
इसमें पद यात्रा में किरेन रीजीजू, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
मांडविया ने इस मौके पर ‘माई भारत’ के 10,000 से अधिक युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की पदयात्रा के दौरान युवाओं ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी है और उसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नये भारत के युवा ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल भी शामिल थी जहां मांडविया और उनके सहयोगियों ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ लगाया।
पदयात्रा को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के साथ भी जोड़ा गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने मार्ग में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
इस पहल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 125 से अधिक कालेजों और एनवाईकेएस, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सहित विभिन्न संगठनों के युवा भी बड़ी संख्या में जुड़े।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)