जींद, छह सितम्बर हरियाणा पुलिस ने नाबालिग सगी बहनों का कथित रूप से अपहरण करने, उन्हें बंधक बनाने, उनके साथ बलात्कार का प्रयास करने, अश्लील हरकतें करने और बाल विवाह कराने और करने के आरोप में पांच लोगों गिरफ्तार किया है।
महिला थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश एक दिन में 397 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
शहर थाना पुलिस को 31 अगस्त को दी गई अपनी शिकायत में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटियां (17 तथा 14 वर्षीय) 27 अगस्त की शाम से लापता हैं।
उसने आरोप लगाया कि हनुमान नगर निवासी रवि, उसकी मां शकुंतला, मोनू और उसकी पत्नी सुमन और राजू ने मिलकर उसकी बेटियों का अपहरण कर उन्हें बंधक बनाया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां किसी भी तरह से आरोपियों के चंगुल से भाग निकलीं और 29 अगस्त को पुलिस के पास पहुंचीं।
उन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी राजू और रवि ने उनके बलात्कार की कोशिश की और उन्हें धमकी भी दी। आरोपियों ने इन लड़कियों का बाल विवाह भी करा दिया।
महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य घटना में महिला थाना पुलिस ने घर में घुसकर 15 साल की किशोरी का अपहरण करने, उसके साथ बलात्कार करने और परिजनों को धमकी देने के सिलसिले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)