तिरुंतपुरम: केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक (Thomas Isaac) रविवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई है. मंत्री ने अपने कर्मचारियों समेत उन लोगों से आइसोलेषण में जाने की अपील की है जो हाल ही में उनसे मिले थे. 67 वर्षीय इसाक की स्थिति स्थिर है. डॉक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करता रहेगी.
राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक उस दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब केरल में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए. केरल में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3082 मामले आए तथा 10 और मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,840 हो गई है. यह भी पढ़ें | Covid Jagratha Portal: केरल में दूसरे राज्यों से आने वाले मुसाफिरों को कोविड जागृत पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण.
ANI अपडेट:
State Finance Minister Thomas Issac has tested positive for #COVID19: Office of Finance Minister, Kerala. (File pic) pic.twitter.com/IxUzEINCHM
— ANI (@ANI) September 6, 2020
संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 347 हो गई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2196 लोगों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में 64,755 लोग ठीक हो चुके हैं.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा, "वर्तमान में राज्य में 22,676 लोगों का उपचार चल रहा है. कुल 2,00,296 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 17,507 लोग विभिन्न अस्पतालों की पृथक-वास इकाई में भर्ती हैं."