कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में देखा जा रहा है, जिसे रोकने लिए राज्य की सरकारें अलग-अलग निर्णय ले रही हैं ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण कम फैल सके. केरल (Kerala) की सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने एक आदेश के माध्यम से कहा है कि दूसरे राज्यों से केरल में आने वाले मुसाफिरों को सरकार के कोविड जागृत पोर्टल (Covid Jagratha Portal) में अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा. पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद ही मुसाफिर को बस में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी. बस में सवार होने पहले उन्हें KSRTC के अधिकारीयों को पंजीकरण दिखाना होगा. अगर ऐसा बस में सवार होने वाला मुसाफिर नहीं करता है तो उसको सफर करने की अनुमति नहीं होगी.
दरअसल कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम, बेंगलुरु और मैसूरु से 8 वीं सितम्बर तक केरल के विभिन्न भागों के लिए विशेष बस सेवाओं जो ओणम त्योहार के लिए शुरू किया जा रहा है. बेंगलुरू और मैसूरु से केरल के लिए बस सेवाओं का संचालन 7 वें सेप्ट और केरल से 8 वीं सीमा पर समाप्त होगा. बता दें कि केरल में कोविड-19 के 1,547 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,071 हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
All passengers coming from other states to Kerala shall mandatorily register in Kerala govt's Covid Jagratha portal as ordered by the Kerala govt. Proof of registration shall be shown to KSRTC officials before boarding the bus otherwise boarding will be denied: KSRTC https://t.co/NcC7JPw7sJ
— ANI (@ANI) September 3, 2020
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया था कि संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 305 हो गयी है. उन्होंने बताया कि 2,129 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही कुल 55,782 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 21,923 मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमण के नए मामलों में 36 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.