कोरोना के छत्तीसगढ़ में एक दिन में सबसे अधिक 2,100 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 24 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 24 की मौत हुई है. जबकि 711 लोग इस महामारी से अज ठीक हुए है.
Chhattisgarh recorded 2,100 new COVID-19 cases, 711 recoveries and 24 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 45,263 including 21,198 recoveries, 380 deaths & 23,685 active cases. A total of 6,69,541 samples have been tested so far: State Health Department pic.twitter.com/qHhZnxtPhi— ANI (@ANI) September 6, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी कल नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों को संबोधित करेंगे.
At 10:30 AM tomorrow, I'll join a conference with Rashtrapati ji, Governors & VCs of universities on National Education Policy 2020 & its transformational impact.Deliberations from this conference will strengthen efforts to make India a knowledge hub: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/ygRpqGrhBM— ANI (@ANI) September 6, 2020
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने IAS नीतीश्वर कुमार को जम्मू-कश्मीर का प्रधान सचिव नियुक्त किया है.
IAS Nitishwar Kumar appointed as the Principal Secretary to Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha.— ANI (@ANI) September 6, 2020
दिल्ली कैपिट्लस का सहायक फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया
Delhi Capitals Assistant Physiotherapist has tested positive for #COVID19. He was going through his mandatory quarantine, and had tested negative for his first two tests conducted on arrival in Dubai, and tested positive for the third one: Delhi Capitals #IPL2020— ANI (@ANI) September 6, 2020
तमिलनाडु के कोयम्बटूर के चेट्टी स्ट्रीट इलाके में बारिश के बाद के इमारत गिर गई. जिस इमारत के मलबे से निकालकर दो लोगों को बचाया गया.
Tamil Nadu: A building collapsed in Chetty Street area of Coimbatore today following rainfall.
"So far 2 persons have been rescued", says Official pic.twitter.com/htOfgcJ6ui— ANI (@ANI) September 6, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश एक दिन में 397 नए मरीज पाए गए.इसके साथ ही 197 मरीज ठीक हुए हैं.
397 new #COVID19 positive cases and 197 patients have cured in Himachal Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases now at 7415 including 2176 active cases and 53 deaths: State Health Department pic.twitter.com/xZfgohBb7c— ANI (@ANI) September 6, 2020
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के किशनगंगा नदी में दो आतंकियों के शव बरामद किया गया.
Two terrorists were found dead in Kishanganga River at Tulail area of Gurez, Bandipora yesterday. Weapons, ammunition and other materials have been recovered from their possession: Chinar Corps, Indian Army. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/eX2ssYwpiA— ANI (@ANI) September 6, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में 23,350 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 328 लोगों की मौत हुई है.
23,350 new #COVID19 cases, 7,826 recoveries and 328 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases rise to 9,07,212 including 6,44,400 discharges, 2,35,857 active cases and 26604 deaths: State Health Department— ANI (@ANI) September 6, 2020
केरल के वित्त मंत्री थॉमस इस्साक COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
पंजाब में कोरोना के 1946 मामले और 54 मौतें दर्ज की गई. 16346 सक्रिय मामलों, 45455 डिस्चार्ज और 1862 मौतों सहित अब कुल मामले 63473 हो गए हैं : राज्य सरकार
कोरोना वायरस महामारी थमनें का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका और ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन दोनों देशों में 1.05 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 70 लाख 43 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 82 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 91 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का एलान किया है. इन ट्रेनों का नोटिफिकेशन आज देर शाम तक हो जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और पहले सीईओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि इन 80 स्पेशल ट्रेनों को 12 सितंबर से चलाने के लिए 10 सितंबर से इनका रिज़र्वेशन शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को दोनों को 4 दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजा गया. वहीं आज रिया को NCB के सामने पेश होना है. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ की जा रही है.