West Bengal: पश्चिम बंगाल में भीड़ के हमले में बचे मंत्री सुब्रत साहा, विधायक
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), 11 नवंबर : पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत साहा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक पर बुधवार की शाम मुर्शिदाबाद जिले में भीड़ ने हमला कर दिया. ऐसा संदेह है कि पार्टी के गुटों के बीच झगड़े में भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री और स्थानीय विधायक जिबान कृष्ण साहा हमले में बच गए. यह हमला बुर्वान निर्वाचन क्षेत्र में हुआ.

जैसे ही वे बिपरा शेखर इलाके में एक दुर्घटना पीड़ित के घर से बाहर आ रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर ईंटें फेंकी जिससे गाड़ी की खिड़की का कांच टूट गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें (मंत्री) वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’ हमले में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह घटना टीएमसी के गुटों के बीच झगड़े के कारण होने का संदेह है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Rain: चेन्नई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़के हुई जलमग्न, तेज आंधी से पेड़ उखड़े, देखें आज सुबह के हालात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी की एक बैठक नजदीक के स्थान पर हो रही थी और बैठक में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया. मुर्शिदाबाद जिले से टीएमसी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हम पर हमला किया. मैं नहीं जानता कि वे कौन थे.’’