देश की खबरें | जोका-तारताला के बीच मेट्रो सेवा अक्टूबर या नवंबर में शुरू हो सकती है

कोलकाता, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जोका और तारताला के बीच मेट्रो रेल सेवाएं इस साल अक्टूबर या नवंबर में शुरू होने की संभावना है और इसके लिए परीक्षण बृहस्पतिवार को शुरू हो गया।

जोका-बीबीडी बैग मेट्रो मार्ग के पहले चरण में जोका और तारताला के बीच सेवाओं के शुरू होने की संभावना है।

जोका और तारताला के बीच नौ किलोमीटर की दूरी पर परीक्षण बृहस्पतिवार को शुरू हुआ।

मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, “ जोका और तारताला के बीच वाणिज्यिक सेवाएं अक्टूबर या नवंबर तक शुरू होने की संभावना है।”

रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से मंजूरी मिलने के बाद ही रेलवे की यात्री सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गति जांच, स्टेशनों के बीच लगने वाले समय और सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों जैसे कई मापदंडों को परखा जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)