Lionel Messi ने रिकार्ड मैच में दागे दो गोल, बार्सिलोना को दिलायी बड़ी जीत
लियोनेल मेसी (Photo Credits: Getty Images)

बार्सिलोना : मेस्सी (Messi) ने बार्सिलोना की तरफ से लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के झावी हर्नाडेज (Javi Hernandez) के रिकार्ड की बराबरी की और इस मैच को यादगार बनाने में कसर नहीं छोड़ी. इस स्टार स्ट्राइकर ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम और फिर 75वें मिनट में गोल दागे. उनके अलावा फ्रांसिस्को ट्रिनकाओ (Francisco Trincao) ने भी दो गोल किये जबकि जूनियर फिर्पो ने टीम की तरफ से आखिरी गोल किया.

बार्सिलोना के 22 मैचों में 46 अंक हो गये हैं और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड की बराबरी पर पहुंच गया है लेकिन गोल अंतर में उससे आगे दूसरे स्थान पर है. एटलेटिको मैड्रिड ने ग्रेनाडा पर 2-1 से जीत दर्ज करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. यह भी पढ़ें : बार्सिलोना का साथ नहीं छोड़ेंगे स्टार फुटबॉलर Lionel Messi, जानें क्या है वजह

एटलेटिको के 21 मैचों में 54 अंक हैं. उसकी तरफसे मार्कोस लोरेंटे और एंजेल कोरिया ने गोल दागे.

अन्य मैचों में सेविला ने हुएस्का को 1-0 से हराया जबकि इबार और वल्लाडोलिड का मैच 1-1 से ड्रा रहा.