Mumbai: मुंबई के गेस्ट हाउस से 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, दो लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई, 20 फरवरी : मुंबई पुलिस ने यहां एक गेस्ट हाउस से 10.08 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने बुधवार शाम दादर (पूर्व) में स्वामीनारायण मंदिर के पास स्थित निजी गेस्ट हाउस में जाल बिछाया.

दोनों आरोपी देर रात मेफेड्रोन की खेप लेकर वहां आए थे. अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक को बाद में पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ और वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व वाली अपराध शाखा की बांद्रा इकाई ने दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : UP: शस्त्र लाइसेंस के लिए खून से लिखा पत्र, BJP नेत्री ने CM योगी से की खास अपील; VIDEO

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 5.4 किलोग्राम मेफेड्रोन (सिंथेटिक मादक पदार्थ) जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.08 करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान मुंबई के गोवंडी निवासी जहांगीर शाह आलम शेख (29) और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी सेनाउल जुलम शेख (28) के रूप में हुई है.