एमसीडी के स्कूली छात्रों को कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 30 जून : दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों के छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के जरिए कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. नगर निगम ने बुधवार को एक बयान में कहा कि केशवपुरम जोन में 25 स्मार्ट स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है.

बयान में कहा गया है, ‘‘अपने स्कूली बच्चों को प्रौद्योगिकी से चलने वाली गतिविधियों के बारे में जागरूक करने के मकसद से दिल्ली नगर निगम ने कृत्रिम बुद्धिमता के जरिए कचरा प्रबंधन के बारे में उन्हें शिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है. उसने ‘आईटीसी डब्ल्यूओडब्ल्यू’ तथा सुल्तान चंद पब्लिकेशन के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है.’’ यह कार्यक्रम कृत्रिम बुद्धिमता के बारे में छात्रों को शिक्षित करने के लिए एक अनोखी पहल है. नगर निगम का उद्देश्य इस पहल के जरिए स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. यह भी पढ़ें : उद्धव के इस्तीफे के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए भाजपा की मुंबई में कई बैठकें

बयान में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम को उचित तरीके से चलाने के लिए नगर निगम 25 स्कूलों में कम्प्यूटर प्रयोगशालाएं बनाएगा. यह कार्यक्रम गैर-सरकारी संगठन ई-एसआरईई और ‘मेथड एआई’ द्वारा चलाया गया है. दोनों संगठन शिक्षकों तथा छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमता में प्रशिक्षण देंगे.’’