जरुरी जानकारी | मारुति सुजुकी का उत्पादन अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, सात सितंबर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का कुल उत्पादन अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,23,769 वाहन रहा।

पिछले साल अगस्त में कंपनी के कारखानों में कुल 1,11,370 वाहन बने थे।

यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसमें यात्री वाहन श्रेणी में 1,21,381 वाहन का उत्पादन हुआ। यह पिछले साल अगस्त के 1,10,214 वाहन से 10 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी की छोटी कार ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन इस दौरान 22,208 इकाई एवं वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, बनेनो, इग्निस, डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 67,348 वाहन रहा।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: डॉक्टर कफील खान कांग्रेस के करीब, पार्टी में हो सकते हैं शामिल.

वहीं जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 का उत्पादन 44 प्रतिशत बढ़कर 21,737 वाहन रहा। पिछले साल यह अगस्त में 15,099 था।

कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी जून में बढ़कर 2,388 करोड़ रुपये रहीं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)