Sensex Update: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स, निफ्टी एक प्रतिशत के नुकसान में
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 12 जुलाई : घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच दोनों मानक सूचकांक...बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी करीब एक प्रतिशत टूटकर बंद हुए. निवेशक खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और अंत में 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 570.26 अंक तक की गिरावट आई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैलेट बॉक्स, सामग्री का वितरण शुरू किया

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिका में शेयर बाजार सोमवार को नुकसान में रहे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने 170.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.