नयी दिल्ली, 17 दिसंबर : दिल्ली के कुछ स्कूलों को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली जो राष्ट्रीय राजधानी में इस प्रकार की एक सप्ताह में दूसरी और नौ दिन में पांचवीं घटना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित ‘क्रिसेंट पब्लिक स्कूल’ से बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दल और श्वान दस्ते के कर्मचारियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
अधिकारी ने बताया कि कुछ और स्कूलों को भी इसी तरह ई-मेल के जरिए धमकी मिली हैं और जांच जारी है. हालांकि, चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत प्रदूषण रोधी उपायों के फिर से लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के स्कूलों ने मंगलवार को ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया. संशोधित ग्रैप कार्यक्रम के अनुसार, चरण चार के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कक्षा छह से नौ और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में संचालित होनी चाहिए. हालांकि, कक्षा 10 और 12 के छात्रों को स्कूल जाना होगा. सोमवार को भी आरके पुरम स्थित डीपीएस सहित करीब 20 स्कूलों को ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. यह भी पढ़ें : One Nation, One Election: लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश, कांग्रेस ने किया विरोध
इससे पहले 14 दिसंबर को आरके पुरम के इसी डीपीएस सहित आठ स्कूलों को एक जैसा ईमेल मिला था, जिसमें ‘‘बम जैकेट’’ के जरिए विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. इसके एक दिन पहले 13 दिसंबर को लगभग 30 स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उनके परिसर की कई एजेंसियों ने तलाशी ली. नौ दिसंबर को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.