Dr Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

Dr Manmohan Singh Health Update: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई. नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स सूत्रों के मुताबिक उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छुट्टी दी गई. सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. फिर सोमवार रात उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया था.

उनकी कोविड-19 की जांच में भी संक्रमण नहीं पाया गया. सूत्रों का कहना है कि नयी दवा के कारण रिएक्शन हुआ और इस वजह से उन्हें भर्ती कराया गया. सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.

साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)