देश की खबरें | मणिपुर के राज्यपाल ने सीआरपीएफ के साथ राज्य की स्थिति पर चर्चा की

इंफाल, 11 जनवरी मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य की स्थिति पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के अनुसार, राज्यपाल ने सीआरपीएफ उत्तर-पूर्वी जोन के विशेष महानिदेशक राजा श्रीवास्तव और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

इसमें कहा गया है कि अधिकारियों ने राज्यपाल को क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

राज्यपाल ने ‘ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन’ के प्रतिनिधियों के साथ भी एक अलग बैठक की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को राज्य की मौजूदा स्थिति से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों और चिंताओं से अवगत कराया।

बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मेइती समुदायों के बीच शुरू हुए जातीय संघर्ष में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)