Women's T20 WC 2023: भारत को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में मंधाना का खेलना तय नहीं

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है

Smriti Mandhana ( Photo Credit:Twitter)

केपटाउन, 10 फरवरी भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है. मंधाना को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी. यह भी पढ़ें: आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. अभी तक नहीं सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी.’’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी. वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी.

कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी. उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी. भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\