महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी 10 फरवरी से होने वाला हैं. आज साउथ अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मेजबान देश की टीम का सामना श्रीलंका की टीम से होगा. भारतीय महिला क्रिकेट अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ करेगी.
टीम इंडिया का शेड्यूल:
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होना है. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. लीग का तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा.
12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे
15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे
18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे
20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे
भारत में कब और कहां होगा प्रसारण
टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ICC WOMEN’S T20 WORLD CUP 2023#TeamINDIA ?? Fixtures
?12th Feb INDIA vs PAKISTAN
06:30 PM
Team INDIA's all Matches, Semi-Finals & Final Matches
?LIVE on DD SPORTS ? ( For DD FREE DISH?)@ddsportschannel @freedish_dd#T20WorldCup #INDvsPAK #DDSports #INDvPAK #INDWvsPAKW pic.twitter.com/YY3UvGJAP9
— DTH Tricks World (@dthtricksworld) February 4, 2023