देश की खबरें | मानव कौल, आनंद तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित, अर्जुन रामपाल ने स्वयं को पृथक किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 सितंबर अभिनेता अर्जुन रामपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेता मानव कौल और आनंद तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी आगामी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ की शूटिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।

रामपाल ने कहा कि वह अपनी जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और इस समय घर में पृथक-वास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Delhi Violence: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले की जांच के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले-स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया, मुझे टारगेट किया जा रहा है.

उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं घर पर पृथक-वास में हूं। ‘नेल-पालिश’ के सेट पर कल मानव कौल और आनंद तिवारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। प्रोडक्शन ने तत्काल शूटिंग रोक दी है और हर व्यक्ति की दोबारा जांच की जा रही है।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं घर में पृथक-वास में हूं और जांच के परिणाम का इंतजार कर रहा हूं। हर किसी से दूर रह रहा हूं। लड़कों जल्दी ठीक हो जाओ।’’

यह भी पढ़े | Delhi Riots Police Chargesheet: चार्जशीट में सलमान खुर्शीद और प्रशांत भूषण का नाम आया सामने, कई नेता-वकील और एक्टिविस्ट के नाम भी शामिल.

बग्स भार्गव कृष्ण द्वारा निर्देशित ‘नेल पालिश’ जी5 पर रिलीज की जाएगी।

मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 1,90,138 हो गई। शहर में 52 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,601 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)