देश की खबरें | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला में व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर उसके दोस्तों ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित की अपने दोस्तों के साथ बहस हो गयी जिसके बाद उन लोगों ने उस पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को हुई जब पीड़ित गुलशन अपने घर जा रहा था, तभी उसके तीन दोस्तों ने उस पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है जिसमें कुछ लोगों को गुलशन पर हमला करते देखा जा सकता है।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित को कई चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विवाद के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, हालांकि, गुलशन और उसके दोस्तों ने एक रेहड़ी पर मोमोज खाते समय बहस की थी।

अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।

गुलशन सदर बाजार इलाके में कॉस्मेटिक की एक दुकान पर काम करता था और अपने परिवार के साथ नरेला की गौतम कॉलोनी में रहता था।

रंजन रंजन अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)