मुंबई, 1 दिसंबर : फिल्म इंडस्ट्री में 'डिंपल बॉय' के नाम से मशहूर अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी अजीबो गरीब तस्वीर शेयर की. दरअसल, अभिनेता फ्लाइट के लेट होने पर बोर हो गए. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फैंस से पूछा कि इसके लिए मैं क्या कैप्शन दूं?
टाइम पास के लिए इंस्टाग्राम पर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अभिनेता ने अजीबो गरीब कोलाज पिक्चर के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया. देओल ने लिखा, "मुझे दर्द के साथ खुशी पसंद है और म्यूजिक मेरा हवाई जहाज है. फ्लाइट में देरी होने से बोर हो चुका हूं, कैप्शन क्या दूं? चलो देखते हैं." यह भी पढ़ें : Sonam Kapoor ने डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा (View Pics)
शेयर की गई तस्वीर में अभय कभी हंसते तो कभी दुखी चेहरा बनाते दिखे. अभिनेता के मजेदार पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर कमेंट्स करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, “पुष्पा आई हेट टियर्स”, एक अन्य ने लिखा, "क्यूट और हॉट दोनों हो आप.” तीसरे ने लिखा, "फ्लाइट मोड ऑन होने का इंतजार कर सकते हैं."
इससे पहले अभय ने शनिवार को ‘ड्रीम गर्ल’ फेम नुसरत भरुचा के साथ एक सेल्फी शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बन टिक्की’ का जिक्र किया. देओल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी फिल्म ‘बन टिक्की’ में एक खास महिला की विशेष उपस्थिति. यहां खूबसूरत नुसरत भरुचा के साथ कुछ बीटीएस (बिहाइंड दी सीन) सेल्फी हैं (उन्हें तीसरी तस्वीर पसंद नहीं आई. इसलिए मैंने इसमें कुछ बदलाव किए हैं). अपकमिंग फिल्म ‘बन टिक्की’ का निर्माण मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन स्टेज 5 के तहत किया जा रहा है. फिल्म में अभय देओल के साथ जीनत अमान, रोहन सिंह भी अहम रोल में हैं.