Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. Rohit Sharma Stats In Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, 'हिटमैन' के आकंड़ों पर एक नजर
पहले टेस्ट में मिली जीत में विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही. दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और फॉर्म में लौटे. अब सबकी नजरें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट पर हैं. इस टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर सकते हैं.
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक पिंक बॉल टेस्ट में 277 रन बनाए हैं और वह डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 रन बना लेते हैं तो डे-नाइट टेस्ट मैचों में 300 रन बनाने वाले इतिहास के पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. पिंक बॉल टेस्ट मैचों में रनों के मामले में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने 173 रन बनाए हैं.
पिंक बॉल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली - 277 रन
रोहित शर्मा - 173 रन
श्रेयस अय्यर - 155 रन.
इस मामले ब्रायन लारा लारा और विवियन रिचर्ड्स को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट में 102 रन बना लेते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एडिलेड ओवल में विराट कोहली ने 509 टेस्ट रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 102 रन और बना लेते हैं तो उनके इस मैदान पर 611 रन पूरे लेंगे और ऑस्ट्रेलियाई के इस प्रतिष्ठित मैदान पर विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के ब्रायन लारा (610 रन) के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस मैदान पर विराट कोहली को महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के 552 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 44 रन की जरूरत हैं.
टेस्ट मैचों में एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज
ब्रायन लारा- 610 रन
सर विवियन रिचर्ड्स- 552 रन
विराट कोहली- 509 रन
वैली हैमंड- 482 रन
लियोनार्ड हटन- 456 रन.