मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की ने ई-रिक्शा में छेड़खानी करने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार को फूलबाग चौक पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ई-रिक्शा में हुई छेड़खानी
जानकारी के अनुसार, लड़की फूलबाग चौक के पास ई-रिक्शा में सफर कर रही थी. उसी रिक्शा में बैठे एक अधेड़ व्यक्ति ने उसे लगातार परेशान किया और अनुचित हरकतें कीं. पहले तो लड़की ने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब बात हद से बढ़ गई, तो उसने सख्त कदम उठाने का फैसला किया.
सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया
रिक्शा से उतरकर लड़की ने आरोपी को बाहर खींचा और सार्वजनिक रूप से उसका सामना किया. गुस्से में आकर उसने उस व्यक्ति को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने भी लड़की का साथ दिया और आरोपी को सबक सिखाया.
#WATCH | Gwalior: Man Thrashed With 'Chappals' For Misbehaving With Girl; Touches Women's Feet In Apology#MadhyaPradesh #gwalior #MPNews pic.twitter.com/qCUPHL970A
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) November 30, 2024
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.
आरोपी ने मांगी माफी
पिटाई के दौरान आरोपी व्यक्ति ने अपनी सफाई में लड़की और बुजुर्ग महिला से माफी मांगते हुए उनके पैर छूने की कोशिश की.
पदाव पुलिस स्टेशन ने कहा है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक पीड़िता की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.