देश की खबरें | दिल्ली के पंजाबी बाग में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

नयी दिल्ली, छह फरवरी पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस नियंत्रक्ष को फोन से सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी के रहने वाले पीड़ित मोनू को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मोनू जूते बनाने की फैक्टरी में काम करता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)