जोधपुर, 4 नवंबर : राजस्थान के जोधपुर जिले में 38 वर्षीय पुरुष ने परिवार के चार सदस्यों की कथित रूप से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. लोहावत थाने के प्रभारी बदरी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को शंकर लाल ने अपने पिता सोनाराम (65) की खेत में काम करने के दौरान कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बाद में उसने अपनी मां चम्पा (55), अपने पुत्रों लक्ष्मण (14) और दिनेश (आठ) की भी हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि सबकी हत्या करने के बाद शंकरलाल ने परिवार के सदस्यों के शव अपने मकान की पानी टंकी में डाले और पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चला गया, जहां उसने पानी टंकी में कूद कर जान दे दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीवला गांव निवासी शंकरलाल अफीम का नशा करता था. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु कार विस्फोट : नोट, अन्य सामग्री से मिले कट्टरता के संकेत, पुलिस ने कहा
प्रसाद ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ दिया था क्योंकि घटना के वक्त मकान में ही मौजूद उसकी पत्नी और अन्य लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार को पानी टंकी से सभी के शव बरामद किए और मामले की जांच कर रही है.