Maharashtra: सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करने को लेकर आपत्ति जताने पर व्यक्ति की हत्या, 4 गिरफ्तार
दलित को जबरन पेशाब पिलाने का आरोप (Photo Credits-ANI Twitter)

ठाणे, तीन जनवरी: सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करने को लेकर आपत्ति जताने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नवी मुंबई (Navi Mumbai) पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. रबाले (Rabale) एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सचिन पाटिल (Sachin Patil) (35) को सड़क पर गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश गायकवाड़ (Akash Gaikwaad) (20) का उसे सार्वजनिक स्थल पर पेशाब नहीं करने की हिदायत देने वाले पाटिल के साथ झगड़ा हुआ था. यह घटना साठे नगर में हुई थी. गायकवाड़ और उसके तीन दोस्तों ने बाद में पाटिल को पीटा और उसे सड़क पर छोड़ दिया. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में गुंडाराज! ललितपुर में दबंगों ने 65 वर्षीय दलित को जबरन पिलाया पेशाब, मामला वापस लेने का भी बना रहे हैं दबाव.

उन्होंने कहा कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जब वे साठे नगर से भागने की कोशिश कर रहे थे. उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उन्हें पांच जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.