West Bengal Assembly Election 2021: श्रीकांत शर्मा बोले-बंगाल में पार्टी का जनाधार खिसकता देख ममता बनर्जी वामपंथी रास्ते पर जा रही हैं
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ( फोटो क्रेडिट: twitter )

मथुरा (उप्र), 19 दिसंबर. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में तृणमूल कांग्रेस का जनाधार खिसकता देख वामपंथियों की ''हिंसा की राजनीति'' के रास्ते पर जा रही हैं. शर्मा ने पिछले दिनों बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हुए हमले की निंदा की.

उन्होंने पत्रकारों के एक समूह के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान आरोप लगाया, ''ममता बनर्जी को पता है कि पश्चिम बंगाल में बतौर मुख्यमंत्री उनके चंद दिन बचे हुए हैं, इसलिए वह वामपंथियों की तरह हिंसा की राजनीति का सहारा ले रही हैं.'' यह भी पढ़े-West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह के बयान पर टीएमसी का पलटवार, कल्याण बनर्जी बोले-उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री

इस बीच, तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर शर्मा ने आरोप लगाया कि विभिन्न विपक्षी दल अपना जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तहत किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.