नई दिल्ली, 19 दिसंबर. बंगाल में विधानसभा (West Bengal Assembly Election 2021) के चुनाव भले ही अगले साल होने जा रहे हैं लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. इसके साथ दलबदल का खेल भी शुरू है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला है. शाह ने कहा कि ममता कहती है कि भाजपा दुसरे पार्टियों से लोगों को लेती है. मैं ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी बनाई तो क्या वह दलबदल नहीं था. शाह के बयान पर टीएमसी अब आक्रामक हो गई है. इसी कड़ी में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने शाह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.
कल्याण बनर्जी ने कहा कि अमित शाह को पश्चिम बंगाल की राजनीति की समझ नहीं है. ममता बनर्जी तीसरी बार सूबे की मुख्यमंत्री बनेंगी. यहां के लोगों को उनपर विश्वास है. उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को कांग्रेस ने निकाला था जिसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई. अमित शाह को पता नहीं कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ा नहीं था. यह भी पढ़ें-West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जायेगीं ममता दीदी
ANI का ट्वीट-
Amit Shah doesn't understand the reality of West Bengal politics. Mamata Banerjee will come in power for the third time. People have inbuilt confidence in her: Kalyan Banerjee, TMC. https://t.co/6O30FfEXyY pic.twitter.com/kkRX28s5ab
— ANI (@ANI) December 19, 2020
वहीं अमित शाह की जनसभा के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी की जनसभाखत्म हुई. जब शाह ने बोलना शुरू किया तो मैदान आधा खाली था हमने देखा. लोगों को मालुम है कि वह सिर्फ झूठ बोलते हैं.