West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी
शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए (Photo Credits ANI)

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल में है. गृह मंत्री शाह के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही टीएमसी के एक के बाद एक कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इन्हीं नेताओं में टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) भी अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया था. आज उन्होंने  गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल पहुंचने पर अधिकारी के साथ ही इस्तीफा देने वाले अन्य नेता  मिदनापुर में आयोजित एक सभा में बीजेपी में शामिल हुए.

टीएमसी (TMC) से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बारे में अमित शाह ने कहा शुभेंदु अधिकारी में नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए बीजेपी से जुड़ रहे हैं. दीदी कहती है बीजेपी दल-बदल कराती है. दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं, जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था? अमित शाह अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी पर तंज सकते हुए यह भी कहा कि चुनाव आते- आते पार्टी में ममता बनर्जी अकेली रह जायेंगी. यह भी पढ़े: West Bengal: गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले मिदनापुर में दिखे ‘गो बैक’ के पोस्टर

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए दावा  किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो सौ से ज्यादा सीटें मिलेगी और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि यह और बात है अमित शाह के दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल में उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. उन्हें पश्चिम बंगाल से वापस जाने के गो बैक के पोस्टर लगे.