Arun Haldar On Mamata Banerjee: एनसीएससी उपाध्यक्ष अरुण हलदर का बड़ा बयान, कहा- वोट बैंक की राजनीति के लिए समुदाय विशेष को बचा रही हैं ममता बनर्जी
Bengal CM Mamata Banerjee

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के उपाध्यक्ष अरुण हलदर (Arun Haldar) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर उत्तर दिनाजपुर जिले में 17 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) और उसकी हत्या (Murder) के मामले में वोट बैंक (Vote bank) की राजनीति के लिए एक समुदाय विशेष को बचाने का आरोप लगाया. लापता होने के एक दिन बाद लड़की शुक्रवार सुबह कालियागंज की नहर में मृत पाई गई. उसके परिवार का आरोप है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया.

मौत से इलाके में हिंसा भड़क गई और कालियागंज थाने में आग लगा दी गई. हलदर ने कहा कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उपस्थित होना चाहिए था लेकिन वे उपस्थित नहीं थे. कम से कम जांच अधिकारी को तो मौजूद होना चाहिए था लेकिन वह भी नहीं थे. आप मेरा अपमान नहीं बल्कि एक संवैधानिक पद का अपमान कर रहे हैं.” HC on Promise Of Marriage After Divorce: 'तलाक के बाद शादी का वादा' धोखा नहीं; कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि एनसीएससी ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बनर्जी पर मामले में वोट बैंक की राजनीति के लिए एक समुदाय विशेष को बचाने का भी आरोप लगाया.

हलदर ने जांच अधिकारी और एसपी को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा, “अगर पश्चिम बंगाल सरकार नोटिस का जवाब नहीं देती है तो हम समन जारी करेंगे. और अगर वे फिर भी पालन नहीं करते, तो संबंधित अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)