
कोरापुट, 10 मार्च: ओडिशा के रायगड़ा जिले में सोमवार को रेलवे लाइन पार कर रही एक एम्बुलेंस मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे एम्बुलेंस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस में सवार 10 लोग सुरक्षित बच गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
यह घटना कल्याणसिंहपुर प्रखंड के शिकारपाई और भालूमास्का रेलवे स्टेशनों के बीच उस समय घटी जब एम्बुलेंस अनाधिकृत रास्ते से पटरी पार कर रही थी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 60-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. यह एम्बुलेंस एक निजी नेत्र अस्पताल की थी, जो शिकारपाई पंचायत के कई गांवों से मरीजों को सर्जरी के लिए ले जा रही थी.
Odisha: ओडिशा में एटीएम की लूटपाट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का �n_articles">