मकराना नगर परिषद आयुक्त 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जेल-गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर, 28 अक्तूबर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मकराना नगर परिषद के आयुक्त संतलाल मक्कड़ को बुधवार को 40 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में यह शिकायत की दी थी कि उसे नगर परिषद मकराना क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने का वर्क आर्डर मिला हुआ था जिसके तहत आवारा पशुओं को बाहर छोड़ने के पांच लाख रुपए के बिल भुगतान बकाया थे.

शिकायत के अनुसार बिल पास करने की एवज में आयुक्त संतलाल मक्कड़ 50 फीसद राशि कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था.

यह भी पढ़े: स्थायी करने के लिए एनएचएम कर्मचारियों से ली जा रही रिश्वत: फडणवीस.

एसीबी (ACB) की टीम ने बुधवार को हुए नगर परिषद मकराना आयुक्त संतलाल मक्कड़ को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

पृथ्वी