पुरी, 9 मार्च : ओडिशा (Odisha) के पुरी जिले में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से वहां स्थित लगभग सभी 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रैंड रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर बुधवार की रात करीब नौ बजे कपड़े की एक दुकान में आग लगी और फिर आसपास फैल गई. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़िय़ां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि इमारत की छत पर फंसे तीन लोगों को दमकलकर्मियों ने बेहोश हालत में वहां से बाहर निकाला.
सदियों पुराने जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थित इस इमारत में एक होटल और एक बैंक अलग-अलग मंजिल पर हैं. महाराष्ट्र के नासिक से आये करीब 106 पर्यटकों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल सेवा महानिदेशक एस. के. उपाध्याय ने बताया कि आग बुझा रहे तीन दमकलकर्मी तेज गर्मी और धुएं की वजह से बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने यह भी कहा ‘‘आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद आग आसपास की इमारतों में फैल गई.’’ यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया
पुरी के उप-जिलाधिकारी भवतारण साहू ने बताया ‘‘हम अभी भी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाये हैं.’’ स्थानीय पुलिस के अनुसार, आग शायद बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी रही होगी. इस बीच, पुरी के विधायक जयंत सारंगी (भारतीय जनता पार्टी) ने दावा किया कि जिला प्रशासन समुद्र तटीय शहर के होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा प्रणालियों की स्थापना सुनिश्चित करने में विफल रहा है.