जरुरी जानकारी | महिंद्रा ने पेश किए दो नए इलेक्ट्रिक वाहन

चेन्नई, 26 नवंबर घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मंगलवार को दो नए मॉडल पेश किए।

एमएंडएम ने यहां एक कार्यक्रम में अपने नए वाहनों बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को पेश किया। इन वाहनों की आपूर्ति अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।

वाहन विनिर्माता ने कहा कि बीई 6ई और एक्सईवी 9ई मॉडलों की कीमत क्रमशः 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये से शुरू होगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और वाहन एवं कृषि खंड के प्रमुख राजेश जेजुरिकर ने इस मौके पर कहा कि इन दोनों मॉडल के अन्य संस्करणों की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी।

एमएंडएम के मुताबिक, बीई 6ई मॉडल की रेंज 682 किलोमीटर है जबकि एक्सईवी 9ई एक बार चार्ज होने पर 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

कंपनी फिलहाल यात्री ईवी खंड में एक्सयूवी 400 मॉडल की बिक्री करती है।

अपने एसयूवी मॉडलों के लिए मशहूर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

कंपनी अपने चाकन संयंत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बिल्कुल नई विनिर्माण लाइन लगा रही है जिसकी स्थापित क्षमता 1.2 लाख इकाई प्रति वर्ष है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)