Maharashtra: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में 12 दिसंबर से रोगियों को नि:शुल्क रक्त मिलना शुरू हो जाएगा-राजेश टोपे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 10 दिसंबर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में रोगियों को 12 दिसंबर से नि: शुल्क रक्त मिलना शुरू हो जाएगा. टोपे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले के साथ यहां रक्तदान करने के बाद यह घोषणा की.

मंत्री ने राज्य में खून के स्टॉक में तेजी से गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से बड़ी संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 5,600 नए केस, राज्य में कुल संख्या 18,32,176 हुई

उन्होंने कहा, ''इससे पहले रक्त के जरूरतमंद रोगियों से प्रक्रिया शुल्क के रूप में 800 रुपये वसूले जाते थे. शनिवार (12 दिसंबर) से रोगियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और (सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में) रक्त नि:शुल्क उपलब्ध होगा.''