मुंबई, 2 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Oubreaks in India) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में तेजी सामने आ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 111 लोगों की मौत भी हुई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 5 हजार 600 नए केस सामने आए हैं. जबकि 5,027 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं. साथ ही 111 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. सूबे में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 18 लाख 32 हजार 176 पहुंच गई है. अच्छी बात यह है कि राज्य में 16 लाख 95 हजार 208 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Update: COVID19 महामारी टीका लगाना संक्रामक रोगों को रोकने का प्रभावी तरीका
ANI का ट्वीट-
Maharashtra recorded 5,600 new coronavirus cases, 5,027 recoveries, and 111 deaths in the last 24 hours, according to State Health Department
Total cases: 18,32,176
Total recoveries: 16,95,208
Active cases: 88,537
Death toll: 47,357 pic.twitter.com/R9FCpigC3w
— ANI (@ANI) December 2, 2020
वहीं राज्य में अब कोरोना के 88 हजार 537 एक्टिव मरीज हैं. कोविड-19 के शिकंजे में आने से 47 हजार 357 लोगों की जान चली गई है. भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94 लाख 62 हजार 810 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 35 हजार 603 एक्टिव मरीज हैं. राहत की खबर यह है कि कुल 88 लाख 89 हजार 586 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि पुरे देश में 1,37,621 लोगों की जान कोरोना की चपेट में आने से गई है.