![Maharashtra Shocker: पत्नी ने रात के खाने में बिरयानी नहीं बनाई तो पति ने घोंप दिया चाकू, केस दर्ज Maharashtra Shocker: पत्नी ने रात के खाने में बिरयानी नहीं बनाई तो पति ने घोंप दिया चाकू, केस दर्ज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/04/Murder-fef-380x214.jpg)
Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के लातूर जिले में रात के खाने में बिरयानी (Biryani) नहीं बनाने पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में कथित तौर पर पत्नी को चाकू मार दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर ने बताया कि पुलिस ने 31 अगस्त को नांदेड़ रोड इलाके के कुश्तदाम में हुई घटना को लेकर आरोपी विक्रम विनायक डेडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की रात को आरोपी शराब के नशे की हालत में घर आया और रात के खाने में बिरयानी नहीं बनाने पर अपनी पत्नी से बहस करने लगा। परिवार के अन्य सदस्यों के बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. बाद में उसने चाकू निकालकर पत्नी को घोंप दिया. यह भी पढ़े: Murder For Biryani Bill: बिरयानी के बिल को लेकर हुआ झगड़ा, 50 रुपये के लिए कर दी हत्या
अधिकारी ने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।