पालघर, 7 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में एक डंपर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. तुलिंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार शाम को नालासोपारा इलाके के सेंट्रल पार्क में हुआ.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जब यू-टर्न ले रहे थे तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों अपने वाहन से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान रोहित मिश्रा (24) और विनय तिवारी (25) के तौर पर हुई है जो उत्तर प्रदेश के भदोही के निवासी थे. यह भी पढ़ें : Maharashtra: क्या नागपुर में वाकई आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? त्योहारों से पहले लौटेंगी पाबंदियां
पुलिस ने बताया कि वे नौकरी के सिलसिले में साक्षात्कार देने के लिए नालासोपारा आए थे और यहां अपने रिश्तेदार के यहां ठहरे थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.