महाराष्ट्र: COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद दो स्वास्थ्य अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जालना: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Coronavirus) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और संक्रमितों की तादात में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि नागपुर, पुणे, ठाणे, मुंबई, बेंगलुरु शहरी, एर्नाकुलम, अमरावती, जलगांव, नासिक और औरंगाबाद जिलों में कोविड-19 (COVID-19)  के सबसे ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान (COVID-19 Vaccination) भी जोरों पर है.

इस बीच खबर आई है कि महाराष्ट्र के जालना जिले में कुछ दिन पहले कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रहे हैं COVID-19 के केस, केंद्र ने कहा- लापरवाही न बरतें, महामारी खत्म नहीं हुई है

उन्होंने कहा कि जिले के दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ दिन पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी. हालांकि दोनों को कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हुए थे. अधिकारी ने कहा कि जब उनके नमूनों की जांच की गई तो वे संक्रमित मिले. उन्होंने कहा कि अंबाड कस्बे के एक सरकारी अस्पातल का स्वास्थ्य अधिकारी भी वायरस से संक्रमित पाया गया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,317 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 7193 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई और इस संक्रमण के चलते 57 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22,66,374 हो गई है, जिनमें 21,06,400 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 52,667 मरीज अब तक जान गंवा चुके हैं और राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या कुल 1,06,070 हो गई है.