Maharashtra: ठाणे में बांध के पानी में दो लड़कों के डूबने की आशंका
डूबने (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 15 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में बांध के पानी में तैरने गए दो किशोर लड़कों की डूबकर मौत होने की आशंका है. अग्निशमन दल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंबरनाथ कस्बे के महालक्ष्मी टेकड़ी इलाके के 15 और 16 वर्ष के दो किशोर रविवार को चिकलोली बांध के पानी में उतरे थे.

दोनों लड़के जब पानी से बाहर नहीं आए तब स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की. अंबरनाथ अग्निशमन सेवा के अधिकारी महबूब पटेल ने बताया कि तलाश रात में रोक दी गई थी और सोमवार सुबह फिर शुरू की गई लेकिन लड़कों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें : IRCTC: क्या आप ट्रेन से कहीं जाने के लिए टिकट बुक करवाने की सोच रहे हैं? सामने आई यह बड़ी खबर

अधिकारियों ने बताया कि चिकलोली बांध से पेयजल की अंबरनाथ कस्बे के लोगों को आपूर्ति की जाती है. इस साल मॉनसून के दौरान भारी बारिश होने के बाद बांध में ऊपर तक पानी भरा हुआ था.