Maharashtra: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और धर्मांतरण के लिए धमकाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

ठाणे, 16 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और धर्मांतरण के लिए उसे धमकाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा का हनन करने के लिए हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) और अन्य प्रासंगिक धाराओं समेत यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ भायंदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें: गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह हटाने के नोटिस पर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, कई जख्मी (Watch Video)

पीड़ित की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एक आरोपी ने लड़की को 12 जून को कुछ कपड़े, आभूषण और एक बुरका दिया और उससे कहा कि वह उसके साथ भागकर धर्मपरिवर्तन कर ले.

अधिकारी ने कहा कि लड़की के इनकार करने पर उसने नकली रिवाल्वर लहराई और बात नहीं मानने पर उसे गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि दोनों ने लड़की से छेड़छाड़ भी की.

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबाले ने कहा कि दोनों आरोपी शनिवार तक पुलिस हिरासत में हैं और जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)