देश की खबरें | महाराष्ट्र: विदेशी मुद्रा बदलने के नाम पर टेंपो चालक से पांच लाख रुपये की ठगी

ठाणे, 25 दिसंबर नवी मुंबई में एक टेंपो चालक को भारतीय धन के बदले में विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एपीएमसी थाने के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा में एक राजमार्ग पर आरोपियों ने 21 और 22 दिसंबर को 26 वर्षीय पीड़ित से मुलाकात की और उसे भारतीय मुद्रा के बदले अमेरिकी डॉलर देने का प्रस्ताव दिया।

आरोपियों ने पीड़ित को एक लिफाफे में नोटों का बंडल थमाते हुए दावा किया कि इसमें अमेरिकी डॉलर हैं और उससे पांच लाख रुपये लूट लिए।

अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पीड़ित ने बंडल की जांच की तो उसमें अमेरिकी डॉलर का केवल एक नोट था और बाकी सभी खाली कागज के टुकड़े मिले।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (समान इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

मामले में जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)