महाराष्ट्र: पैसे से देने से मना करने पर बेटे ने मां को लगाई आग, झुलसने से हुई मौत
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक किशोर ने पैसा देने से इनकार करने पर कथित रूप से अपनी 49 वर्षीय मां को आग लगा दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई/ पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना बुधवार को उस्मानाबाद के तेर कस्बे में हुई. आरोपी 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर उस्मानाबाद में किशोर गृह भेज दिया गया है।पुलिस उप-निरीक्षक मोहन जाधव ने कहा, ''किशोर ने अपनी मां से पैसे मांगे थे, जिसे देने से मां ने इनकार कर दिया। बुधवार को जब वह अपने घर के आंगन में थी तो किशोर ने उन्हें आग लगा दी.''

उन्होंने कहा, ''महिला की चीखें सुनकर उनके पड़ोसी उन्हें बचाने के लिये आए.  उन्हें उस्मानाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां बृहस्पतिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.  ''पिता की शिकायत पर ढोकी पुलिस थाने में किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. जाधव ने कहा, ''आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे किशोर गृह भेज दिया'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)