नयी दिल्ली, 31 मई : पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति से नाता तोड़ने वाले राज्य के ओबीसी नेता महादेव जानकर को शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा(एसपी) प्रमुख शरद पवार से निराशा हाथ लगी. एक प्रमुख धनगर नेता और राष्ट्रीय समाज पक्ष के संस्थापक जानकर को उम्मीद थी कि शनिवार को यहां तालकटोरा स्टेडियम में, होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती से संबंधित समारोह में गांधी, पवार और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव उपस्थित होंगे.
हालांकि, गांधी के बजाय कांग्रेस ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल को होलकर की जयंती समारोह के लिए भेजा. जानकर पिछले पांच वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में यह समारोह आयोजित कर रहे हैं. कभी भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के करीबी रहे जानकर 2015 में भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य चुने गए थे और देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री बने थे. यह भी पढ़ें : सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता पुलिस पर रेलवे स्टेशन में गैरकानूनी कार्रवाई का आरोप लगाया, रेल मंत्री को लिखा पत्र
पिछले वर्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जानकर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ संबंध खराब हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना अलग रास्ता चुना.
जानकर का तब से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की ओर झुकाव बढ़ा है. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में गांधी से मुलाकात कर उन्हें तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था. जानकर ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले महायुति के साथ गठबंधन करना एक गलती थी.













QuickLY